जींस की पॉकेट पर क्यों लगाए जातें हैं छोटे बटन, जानिए वजह

Sneha Aggarwal
Jun 18, 2023

अहम हिस्सा

जींस आज के समय में हमारे जीवना एक अहम हिस्सा बन गई है.

कुछ अनोखी बातें

जींस आजकल हर कोई पहनता है, लेकिन क्या आप इसके बारे में जुड़ी कुछ बाते जानते हैं.

छोटे बटन

आपने देखा होगा कि जींस की पॉकेट पर छोटे बटन लगे होते हैं.

बटन क्यों?

वहीं, सवाल यह है कि आखिर ये बटन क्यों लगे होते हैं?

शायद

इस सवाल के बारे में शायद किसी ने नहीं सोचा होगा.

कारण

कोई नहीं आज हम आपको बताते हैं इन बटन के लगे होने का कारण.

मजदूरों के लिए बनी जींस

दरअसल, जींस मजदूरों के लिए बनाई गई थी. उस समय उनकी जेब जल्दी फट जाती थी

मजबूत

इसी वजह से पॉकेट को मजबूती देने के लिए बटन लगाए जाने शुरू किए गए.

रिवेट्स

इन बटन को रिवेट्स के नाम से जाना जाता है, जो जेब को मजबूत बनाते हैं.

पीतल

इसके बाद रिवेट्स पीतल के बनाए जाने लगे.

देखा होगा

ये पीतल से बने रिवेट्स आप आपनी जींस पर लगे देखते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story