किंग कोबरा को गाजर की तरह कच्चा चबा जाता है यह छोटा सा जीव

Sandhya Yadav
Aug 25, 2023

जहरीला और खूंखार किंग कोबरा

दुनिया में कई प्रजाति के सांप पाए जाते हैं लेकिन इनमें सबसे ज्यादा जहरीला और खूंखार किंग कोबरा माना जाता है.

कोबरा से बचना मुश्किल

कहते हैं कि किंग कोबरा अपने शिकार को अगर एक बार हमला कर दे तो उसका बचना मुश्किल हो जाता है.

हाथी की भी जान जा सकती

किंग कोबरा का जहर भारी-भरकम हाथी की भी जान ले सकता है.

सांपों का राजा

किंग कोबरा इतना ज्यादा ताकतवर सांप होता है कि इस सांपों का राजा कहा जाता है.

जानलेवा होता किंग कोबरा

लेकिन क्या जानते हैं कि किंग कोबरा की एक फुंफकार भी इंसान के लिए जानलेवा हो सकती है.

किंग कोबरा भी किसी सेडरता

इतने जहरीले किंग कोबरा से हर कोई डरता है लेकिन आज हम आपको जिस जीव के बारे में बताने जा रहे हैं, वह है तो छोटा सा, लेकिन किंग कोबरा खुद उल्टा उसे डरता है.

छोटा जीव बेहद खतरनाक

जी हां, यह छोटा सा जीव इतना ज्यादा खतरनाक होता है कि इससे खुद किंग कोबरा डरकर दूर भागता है.

गाजर की तरह चबा डालता

यह जहरीला जीव किंग कोबरा को गाजर की तरह कच्चा चबा सकता है.

मीरकैट

इस जीव को देखते ही किंग कोबरा उल्टे पैर भागने लगता है. इस जीव का नाम है मीरकैट.

कहां पाए जाते

मीरकैट साउथ अफ्रीका के कालाहारी रेगिस्तान में पाए जाते हैं.

नेवले की अलग प्रजाति

वैसे तो यह नेवले की फैमिली से ताल्लुक रखते हैं लेकिन उनकी हाइट केवल 1 फिट होती है, वहीं, वजन केवल 1 किलो या इससे कम होता है.

झुंड में करते हमला

मीरकैट हमेशा झुंड में हमला करते हैं. ये देखने में काफी क्यूट भी लगते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story