मुगल ब्यूटी प्रोडक्ट्स

पुराने जमाने में कोई ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं थे, लेकिन प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कर मुगल बेगमों की खूबसूरती बढ़ रही थी.

मुगल खूबसूरती

मुगलकाल में बेगमें खुद को जवां और सुंदर रखने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल कर रही थी.

प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल

खूबसूरती बढ़ाने वाली ये चीजें आज भी घर में मौजूद हैं, बस जरूरत है तो सही इस्तेमाल की.

नो टू कैमिकल्स

तो आज ही इन कैमिकल से भरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को फेंके और मुगल बेगमों के ब्यूटी हैक्स अपनाएं.

केसर

शरीर के रंग में निखार और झुरियां गायब कर देने वाले केसर को घोड़ी के दूध में मिलाकर इस्तेमाल किया जा रहा था.

शहद

एंटीसेप्टिक और हीलिंग का काम करने वाला शहद दाग धब्बों को दूर करता था, मुगब बेगमें हरदिन इसका इस्तेमाल करती थी

मलाई चंदन

मलाई चंदन का घोल बना कर स्किन पर लगाया जाता था ताकि चमक और सॉफ स्किन हासिल की जा सकें.

सुंदर बाल

नीम के तेल से बेगमें अपनी सिर की मालिश कराती थी. जिससे बाल सुंदर और चमकदार रहते थें.

बेसन

मुगल काल में हरम में बेसन से शरीर को साफ किया जाता था.

चंदन

द प्राइवेट लाइफ ऑफ द मुगल्स नाम की किताब लिखने वाले डॉ आर नाथ ने लिखा है कि हरम में चंदन के लेप का इस्तेमाल खूब किया रहा था.

सरसों का तेल

पुराने जमाने में सरसों के तेल से ही मालिश होती थी. ये प्राकृतिक क्लींजर की तरह काम करता है और स्किन पर अद्भुत असर दिखाता है.

तुलसी

तुलसी के अर्क का इस्तेमाल कर बेगमें बढ़ती उम्र को रोकती थी. दरअसल ये तुलसी अर्क स्किन को टाइट रखता और रिंकल्स को दूर करता था

VIEW ALL

Read Next Story