बालों में लगाएं रसोई में रखी ये चीज, पाएं घने बाल

Sneha Aggarwal
Sep 06, 2023

देसी घी

देसी घी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. वहीं, अगर इसे बालों में गुनगुना करके लगाया जाए, तो इससे कई समस्याएं दूर हो जाती है.

फायदे

इसी के चलते जानिए बालों में घी लगाने के फायदों के बारे में.

मजबूत

बालों में घी लगाने से जड़े मजबूत होती हैं. घी में पाए जाने वाले तत्व बालों को फॉलिकल्स तक पोषण देता है.

टूटना

घी लगाने से बाल टूटने बंद हो जाते हैं. घी को हल्का गुनगुना करें और रात को मालिश करके सो जाएं.

पोषक तत्व

देसी घी में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं.

स्कैल्प

ये गुण स्कैल्प से डैंड्रफ साफ हो जाता है. डैंड्रफ होने पर गुनगुने घी को बालों और स्कैल्प में लगाएं.

ड्राइनेस

बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए घी को गुनगुना करके लगाएं. इसे लगाने से बालों की ड्राइनेस दूर हो जाती है, जिससे बाल बढ़ने लगते हैं.

जूं

बालों में जूं होने पर गुनगुना घी लगाएं. घी में इंसेक्टिडियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प से जूं निकालने में मदद करता है.

खुजली

देसी घी लगाने से बालों में होने वाली खुजली बंद हो जाती है.

गुण

घी में एंटी-वायरल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो सिर की खुजली को दूर करते हैं.

गुनगुना घी

बालों की समस्याओं से निजात पाने के लिए घी को गुनगुना करके रात को बालों में लगाएं और सुबह सादे पानी से बाल धो लें.

VIEW ALL

Read Next Story