इस तरह फेस पर लगाएं चावल का पानी, सुधर जाएगी रंगत

Sneha Aggarwal
Aug 07, 2023

जवां

चावल के पानी में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो स्किन का जवां बनाएं रखते हैं.

दाग-धब्बे

चावल का पानी फेस पर लगाने से चेहरा निखर जाता है. इसके साथ ही दाग-धब्बे हटाने, सनबर्न में राहत मिलती है.

एक्सट्रा ऑयल

चावल का पानी फेस पर अप्लाई करने से चेहरे से एक्सट्रा ऑयल साफ हो जाता है.

चावल

चावल का पानी बनाने के लिए आप किसी भी चावल का उपयोग कर सकते हैं.

ठंडा पानी

ध्यान रखें कि चावल को ठंडे पानी में भिगोएं.

फेस टोनर

इसके अलावा चावल को तीन बार साफ पानी से धोएं और तीसरे बार वाले पानी को ही रखें.

स्टोर

इस पानी को आप कम से कम 2 सप्ताह तक फ्रिज में रख सकती हैं.

चावल का पानी

फेस पर निखार लाने के लिए चावल का पानी स्प्रे करें और सूखने के लिए छोड़ दें.

रूटीन

चावल का पानी फेस पर लगाने का सुबह और शाम का रूटीन अलग-अलग है.

सुबह इस तरह लगाएं

सुबह के वक्त चावल का पानी फेस पर लगाने के बाद सीरम, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन अप्लाई करें.

रात में इस्तेमाल करने का तरीका

वहीं, रात को सोते वक्त पहले फेस वॉश करें. इसके बाद चावल का पानी लगाएं और बाद में मॉइश्चराइजर लगाएं.

टोनर

चावल का पानी स्किन पर एक तरह के टोनर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.

निखार

हर रोज चावल का पानी लगाने से फेस पर निखार आएगा. इसके साथ ही स्किन सॉफ्ट हो जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story