इस नवाब की थी 300 से ज्यादा बीवियां, एक साथ 27 को दिया था तलाक

Sneha Aggarwal
Jun 01, 2023

अंग्रेजी हुकूमत

मिर्जा वाजिद अली शाह अवध के आखिरी नवाब थे. जिस समय ये नवाब बने थे, उस वक्त अंग्रेजी हुकूमत का वर्चस्व हो चुका था.

पंसद

वाजिद अली शाह को कला काफी पंसद थी और वह इसकी बहुत तारीफ करते थे.

कथक

वाजिद अली शाह ने अपने दरबार में कथक डांस की शुरुआत की थी.

गजल

जिस समय वह नवाब रहे थे, उस वक्त कई राग, नज्में और गजल गढ़ी गई थीं.

आलसी

वाजिद अली शाह बहुत विलासी थे और उन्हें खजाने की कोई फिक्र नहीं होती थी. इसके साथ वह आलसी भी थे.

ईस्ट इंडिया कंपनी

एक बार की बात है ईस्ट इंडिया कंपनी की फौज वाजिद अली शाह को गिरफ्तार करने पहुंची.

जूते का किस्सा

इस दौरान वह इंतजार करते रहे कि उनका कोई सेवादार आए और उन्हें जूते पहनाए. उसके बाद वह कहीं छिपे या भागें.

कलकत्ता

जब वाजिद अली शाह ने राजपाट गंवा दिया था उसके बाद उन्हें कलकत्ता निर्वासित किया गया था.

12 लाख

इस दौरान अंग्रेज उन्हें 12 लाख रुपये पेंशन देते थे.

मशहूर

वाजिद अली शाह की रसिकामिजाजी के किस्से आज भी काफी मशहूर हैं.

300 से ज्यादा पत्नियां

कहा जाता है कि वाजिद अली शाह की 300 से भी ज्यादा पत्नियां थी.

27 बीवियों को तलाक

जानकारी के मुताबिक, वाजिद अली शाह ने हुगली के किनारे मटियाबुर्ज में रहते हुए 31 जुलाई, साल 1878 में एक साथ अपनी 27 बीवियों को तलाक दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story