क्यों नाक में बाई तरफ पहनी जाती है नथ, छुपा हुआ है राज?

Sneha Aggarwal
Jun 01, 2023

नाक

आज के समय में नाक छिदवाना पूरी दुनिया में फेमस हो गया है.

फैशन

लड़कियां और महिलाएं फैशन के हिसाब से नथ पहनती हैं.

खूबसूरती

नथ खूबसूरती को बढ़ा देती है. यह एक दुल्हन के श्रृंगार का अहम हिस्सा है.

विशेष

बता दें कि नथ को नाक में बाई तरफ पहनने का एक विशेष कारण है.

श्रृंगार

जानकारी के मुताबिक, शादीशुदा महिलाओं के श्रृंगार में नथ बहुत जरूरी है. ये सोलह श्रृंगार में आती है.

दुल्हन

शादी में दुल्हन को नाक में नथ पहनना बेहद जरूरी है.

शुभ

कहते है कि नथ शादीशुदा जिंदगी को मजबूत रखती है. किसी भी खुशी के अवसर पर नथ पहनना शुभ माना जाता है.

लाभ

बता दें कि इसके साथ ही इसे पहनने से स्वास्थय को भी कई लाभ होते हैं.

दिक्कत

नथ पहनने से महिलाओं को मासिक धर्म से जुड़ी दिक्कतों में राहत मिलती है.

कई रोगों से छुटकारा

नाक बाई तरफ इसलिए छिदवाई जाती है क्योंकि बाई तरफ नथ पहनने से कई रोगों से छुटकारा मिलता है.

बाई तरफ

अधिकतर महिलाएं नाक में बाई तरफ ही नथ पहनती हैं.

मासिक धर्म

इसके पीछे की मान्यता यह है कि नाक का बाई तरफ का हिस्सा मासिक धर्म से जुड़ा हुआ है.

पीरियड्स

नाक में बाई तरफ नथ पहनने से पीरियड्स के दर्द में राहत मिलती है.

सोने या चांदी

कहा जाता है कि नाक में सोने या चांदी की ही नथ पहननी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story