टाइट चूड़ी उतारने के लिए फॉलो करें ये आसान टिप्स

Sneha Aggarwal
Jun 13, 2023

दिक्कत

बहुत बार ज्यादा समय तक चूड़िया पहनने के बाद उन्हें उतारने में काफी दिक्कत होती है.

आसान टिप्स

आज हम आपको चूड़ियां आसानी से उतारने की कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे ये आराम से उतर जाएंगी.

मॉइश्चराइजर

कांच की चूडियों को उतारने के लिए पहले हाथों पर मॉइश्चराइजर लगा लें और फिर आराम से चूड़ी उतार लें. इससे आसानी से चूड़िया उतर जाएंगी.

नारियल तेल

वहीं, अगर आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करती हैं, तो आप उसकी जगह नारियल का तेल लगा लें.

चिकनी

इससे त्वचा चिकनी हो जाएगी और चूड़ी आसानी से निकल जाएगी.

एलोवेरा जेल

कांच की चूड़ियों को आसानी से निकालने के लिए एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

प्लास्टिक गल्व्स

इसके अलावा प्लास्टिक गल्व्स पहनकर भी आप चूड़ियों को आसानी से निकाल सकते हैं.

साबुन

हाथों पर साबुन लगा लें और फिर आराम से चूड़ियां निकाल लें. ये सबसे पुराना तरीका है.

प्लास्टिक बैग

आप चूड़ी उतारने के लिए प्लास्टिक बैग का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

चूड़ी उतार लें

इसे पहले हाथों में अच्छे से पहन लें और फिर चूड़ी उतार लें.

हैंड क्रीम

हाथ चिकने होने पर चूड़ी आसानी से निकल जाती हैं. इसके लिए आप हैंड क्रीम का भी यूज कर सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story