घने और शाइनिंग बालों के लिए घर में बनाएं ऐसे शैंपू

Sneha Aggarwal
Jun 13, 2023

बाल झड़ना

हमारे खराब लाइफस्टाइल और प्रदूषण के चलते कम उम्र में ही बाल झड़ने लग जाते हैं.

अच्छा शैंपू

इस परेशानी को दूर करने का सबसे अच्छा इलाज हैं एक अच्छा शैंपू.

होममेड हर्बल शैंपू

इसी के चलते आज हम आपको एक होममेड हर्बल शैंपू की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो आपके बालों को घना और शाइनिंग कर देगा.

शैंपू बनाने की साम्रगी

घर नें शैंपू बनाने के लिए आपको 1 बड़ा चम्मच शिकाकाई, रीठा पाउडर, 3/4 पिसा हुआ आंवला पाउडर और 1/2 बड़ा चम्मच नीम पाउडर चाहिए होगा.

तीन कप पानी

शैंपू बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तीन कप पानी डाले और गैस पर रख दें. फिर इसमें सारी साम्रगी एक-एक करके डाल दें.

10 मिनट उबाल लें

अब इस घोल को 10 मिनट के लिए उबलें. इसके बाद इसे ठंडा होने दें और बाद में इस छान लें. इस बात का ध्यान रखें कि गैस मीडियम फ्लेम पर रहे.

टाइट बॉटल

फिर इस पानी को एक एयर टाइट बॉटल में डाल लें.

6 से 7 दिन

आपका ये शैंपू आराम से 6 से 7 दिन तक चल जाएगा.

एसोशियल ऑयल

अगर आप चाहते हैं कि शैंपू में खुशबू आए, तो इसमें एसोशियल ऑयल भी मिक्स कर सकते हैं.

मसाज

पहले सूखे बालों में हर्बल शैंपू लगाकर मसाज करें और पूरे बालों में शैंपू लगा लें.

शाइनिंग

इसके बाद बाल धो लें. बता दें कि इस शैंपू में झाग नहीं बनेगा. इस शैंपू से बाल शाइनिंग और घने हो जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story