सांसे है जरूरी

जरा सोचिए हमें सांसे देने वाले हमारे आसपास के पेड़ पौधे जिन्हें हम धड़ल्ले से काटते जा रहे है. एक दिन वह पूरी तरह नष्ट हो जाए फिर क्या होगा. हमें जीने के लिए सांसे कैसे मिलेगी. हमारा जीवन कैसा होगा. इसकी एक झलक AI ने दिखाई है

Anamika Mishra
Jun 13, 2023

पहली तस्वीर

पहली तस्वीर में देखा जा सकता है की दो लोगों ने सांस लेने के लिए अपने मुंह पर ऑक्सीजन मॉस्क लगाया हुआ है और उसके पीछे पॉल्यूशन का एक गुबार छाया हुआ है.

दूसरी तस्वीर

पॉल्यूशन के बीच गुब्बारों से खेलता हुआ बचपन दिखाई दे रहा है, जिसमें दो बच्चो में से एक ने अपने हाथ में गु्ब्बारों के गुच्छे लिए हुए है और दोनों ने मास्क लगाया हुआ है

तीसरी तस्वीर

रोजमर्रा की जीविका कमाने को मजबूर आदमी मास्क पहन कर उधार की सांसों के साथ सब्जियों को बेचता हुआ दिखाई दे रहा है

चौथी तस्वीर

बॉर्डर की जहां देश की रक्षा करने के लिए लगे जवान सांसों के लिए भी लड़ रहे है, मास्क पहन गश्त लगाते हुए

पांचवी तस्वीर

पढ़ता भारत के उज्जवल भविष्य की मॉस्क वाली तस्वीर. जिसमें स्कूल जाना जरूरी है, लेकिन बिना मास्क के नामुमकिन

छठी तस्वीर

एक छोटे आखिरी पौधे की जो सांसो की अहमियत को बताते हुए अपनी सांसों को बचाए हुए इंसानों की हालत पर मुसकुरा रहा है

सीख

इन तस्वीरों से सबक मिले न मिले लेकिन सीख तो मिलती है कि अगर इंसान लगातार पेड़ पौधों को अपनी आवश्यकताओं को लेकर उन्हें काटता रहा तो, चेहरे पर लगे यह मास्क जो फिलहाल तस्वीरों का हिस्सा है, वह जल्द ही जिदगी का हिस्सा बन सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story