घर पर ही गमले में ऐसे उगाएं हरा धनिया

Sneha Aggarwal
Jun 23, 2023

पसंद

देश के सभी घरों में हरा धनिया काफी पसंद किया जाता है. ये खाने का स्वाद चार गुणा बढ़ा देता है.

यूज

सब्जी, दाल और चटनी से लेकर कई चीजों में धनिया का यूज किया जाता है.

घर पर उगाए हरा धनिया

खेत के अलावा आप घर पर भी गमले में हरा धनिया उगा सकते हैं.

तरीके

हरा धनिया उगाने के लिए आप 3 तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. जानिए वो तरीकें.

बीजों का इस्तेमाल

धनिया उगाने के लिए आप इसके बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

नर्सरी

इसके बीज आपको किसी प्लांट की दुकान या नर्सरी से मिल जाएंगे.

बीज

इसके बीजों को आप किसी कंटेनर या फिर गमले में लगा सकते हैं.

देखभाल

इसकी अच्छी ग्रोथ के लिए इसकी नियमित तौर पर देखभाल जरूरी है.

जड़

लोग धनिए की जड़ को बेकार समझकर फेंक देते हैं. बल्कि आप इसकी जड़ से घर पर ही हरा धनिया उगा सकते हैं.

खर्चा

हरा धनिया लगाने के लिए आपको एक रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है.

कटिंग

सभी घरों में कभी ना कभी तो हरा धनिया आता ही होगा. ऐसे में आप हरा धनिया कटिंग करके किसी भी खाली कटेंनर में लगा लें.

ध्यान रखें

इस बात का ध्यान रखें कि ये फ्रेश हो. इसके लिए मिट्टी में नमी हो और खाद हो.

VIEW ALL

Read Next Story