ऐसे करें नकली और असली बादाम की पहचान

Sneha Aggarwal
Aug 13, 2023

फायदेमंद

बादाम सेहत के लिए काफी फायदेमंद है.

हेल्दी

बादाम का खाने से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य, त्वचा और बालों हेल्दी रहते हैं.

नकली चीजें

मार्केट में कई मिलावटी और नकली चीजें बिकती हैं.

मिलावट

वहीं, बाजारों में बादाम भी नकली या फिर मिलावटी मिलता है.

असली और नकली

इसी के चलते आज हम आपको असली और नकली बादाम की पहचान करना बता रहे हैं.

रंग

नकली बादाम का रंग थोड़ा सा गहरी दिखाई देता है और इसका टेस्ट थोड़ा सा कड़वा होता है.

हल्का भूरा

वहीं, असली बादाम के छिलके का रंग हल्का भूरा होता है.

मीठा

असली बादाम का छिलका आसानी से निकल जाएगा और इसका स्वाद मीठा होगा.

नकली बादाम की पहचान

नकली बादाम को पहचानने के लिए सबसे पहले हथेली पर बादाम को रगड़ें.

रंग छूटने लगे

अगर आपकी हथेली पर बादाम का रंग छूटने लगें, तो समझ जाएं कि बादाम नकली है.

दबाकर

बादाम को एक कागज पर दबाकर देखें, अगर इसमें मौजूद तेल होगा, तो वह कागज पर निशान छोड़ देगा.

VIEW ALL

Read Next Story