हर रोज 1 चुटकी सिंदूर लगाने से होती हैं ये खतरनाक बीमारियां
Sneha Aggarwal
Jul 28, 2023
सुहाग की निशानी
हिंदू धर्म में सिंदूर को सुहाग की निशानी कहा जाता है. इसके साथ ही इसे भगवान को भी चढ़ाना शुभ माना गया है.
मांग भरना
हिंदू धर्म में हर शादीशुदा महिला इसे हर रोज अपनी मांग में भरती है.
परंपरा
सिंदूर लगाने से चेहरे की खूबसूरती बढ़ जाती है. इसके साथ ही हर सुहागन के लिए सिंदूर लगाना जरूरी माना जाता है. ये परंपरा काफी सदियों से चली आ रही है.
साइड इफेक्ट
लेकिन क्या आपको पता है एक चुटकी सिंदूर लगाने से आपको कई तरह की बीमारियां हो सकती है. इसके कई साइड इफेक्ट हैं.
बाल झड़ना
सिंदूर लगाने के लिए मांग निकाली जाती है और फिर उसमें सिंदूर भरा जाता है, लेकिन अधिक और हर रोज सिंदूर लगाने से बाल झड़ने लगते हैं. इससे आप गंजी हो सकती हैं.
केमिकल
आजकल बाजारों में केमिकल से बने सिंदूर खूब बिक रहे हैं. इससे स्किन एलर्जी और कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है.
कैंसर
सिंदूर में पाए जाने वाला सल्फेट से कैंसर की गंभीर बीमारी हो सकती है.
नाखून
ज्यादातर महिलाएं नाखून से सिंदूर लेकर मांग में भरती हैं. इससे सिंदूर नाखून में भर जाता है. इसके कारण आपके नाखून खराब और डैमेज हो जाते हैं.
कम
अगर आप रोज सिंदूर लगाती हैं, तो ध्यान रखें कि कम लगाए. इससे आपके बालों को नुकसान नहीं होगा.
लिक्विड सिंदूर
वहीं, इन बीमारियों से बचने के लिए लिक्विड सिंदूर लगाए.
करें इन चीजों का इस्तेमाल
इसके अलावा आप रेड लिप लाइनर या लिपस्टिक भी लगा सकती हैं.
क्लीन
वहीं, रात को सोने से पहले बालों में से सिंदूर को क्लीन करें. इससे आप स्कैल्प एलर्जी से बच सकती हैं.
ब्रांड
ध्यान रखें कि अच्छे ब्रांड का सिंदूर ही अपनी मांग में भरें. इससे आपको परेशानी नहीं होगी.