जवान रहना

आचार्य चाणक्य की चाणक्य नीति में एक श्लोक के जरिए ये बताया गया है, कि जवानी हमेशा कैसे बनाई रखी जा सकती है.

Zee Rajasthan Web Team
Jun 24, 2023

चाणक्य नीति

चाणक्य नीति के 17वें श्लोक में उस राज पर से पर्दा हटाया गया है. जिसको सब जानना चाहते हैं.

अध्वा जरा मनुष्याणां वाजिनां बंधनं जरा । अमैथुनं जरा स्त्रीणां वस्त्राणामातपं जरा ।।

बुढ़ावा क्यों आता है

नीति शास्त्र के इस श्लोक में स्त्री, पुरुष और घोड़े के बुढ़ापे की वजह बतायी गयी है.

रहस्य

तो अगर आप भी जवान रहना चाहते हैं, तो हमेशा इन बातों का ध्यान रखें.

पुरुष जल्दी बूढ़े होते हैं

इस श्लोक में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि लगातार चलते रहना आपको थका सकता है. ऐसा करने वाले स्त्री पुरुष जल्द बूढे हो जाते हैं

घोड़े का उदाहरण

लेकिन अगर किसी घोड़े को चलने नहीं दिया जाए और बांध कर रख दिया जाए. तो वो जल्दी बूढ़ा हो जाएगा.

बुढ़ापा

घोड़े की काबलियत ही दौड़ना है, ये उसके जवान रहने के लिए जरूरी है, ऐसा नहीं होने पर घोड़ा कमजोर हो जाता है और जल्द ही बूढ़ापे का शिकार हो जाता है.

महिला क्यों होती है बूढ़ी

चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने एक स्त्री के जल्द बूढ़े होने का भी कारण बताया है.

श्लोक में लिखा सच

श्लोक में लिखा गया है कि जो स्त्री अपने पति के साथ प्रणय नहीं करती है वो जल्दी बूढ़ी हो जाती है.

कपड़े से तुलना

श्लोक के अंत में आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मनुष्य की तुलना कपड़े से की है

ऐसे लोग होते हैं जल्दी बूढ़े

श्लोक में कहा गया है कि किसी भी कपड़े को ज्यादा देर तक अगर धूप में रखा जाए तो वो पुराना हो जाता है. उसका रंग उतर जाता है और वो पुराना हो जाता है

VIEW ALL

Read Next Story