सिर में लहलहा उठेंगे घने-काले बाल, पुदीने की पत्तियां ऐसे करें इस्तेमाल
Sandhya Yadav
Sep 14, 2023
टूटते बाल
आजकल जिसे देखो, वही झड़ते-गिरते और टूटते बालों से परेशान है.
बाल गिरने के कारण
खराब खान-पान, प्रदूषण और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते लोगों में हेयर फॉल की समस्या तेजी से बढ़ रही है.
साइड इफेक्ट
कई बार लोग हेयर फॉल को रोकने के लिए अलग-अलग तरीके के मेडिकल ट्रीटमेंट लेते हैं तो कोई अलग-अलग हेयर प्रोडक्ट्स यूज करता है. इसका उनके सिर पर कई बार साइड इफेक्ट भी देखने को मिलता है.
बालों के लिए पुदीना है रामबाण
आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बालों में पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल करें कि आपके सिर में घने-काले बालों की फसल लहलहाने लगे.
संजीवनी का काम
आपको जानकर हैरानी होगी कि पुदीना झड़ने गिरते बालों के लिए संजीवनी का काम करता है.
स्कैल्प को हाइड्रेट रखता
एंटीबैक्टीरियल होने की वजह से पुदीना स्कैल्प को तो हाइड्रेट रखता ही है, इसके साथ ही हेयर लॉस रोकने में भी काफी मदद करता है.
ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता
सिर में पुदीने की पत्तियों का ठीक तरह से इस्तेमाल करने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है, जिससे बाल अंदर से मजबूत होते हैं.
बालों को पोषण मिलता
पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ तेजी से होती है यह बालों को अंदर से पोषण देता है.
तेजी से हेयर ग्रोथ
जब बालों में अंदर से पोषण मिल रहा होता है तो डैंड्रफ जैसी दिक्कतों से छुटकारा मिलता है और बाल मजबूत होते हैं.
पुदीने की पत्तियों का तेल
बेजान बालों को को जान और मजबूती प्रदान करने के लिए आप पुदीने की पत्तियों का तेल बनाकर प्रयोग कर सकते हैं.
कैसे बनाएं
इसके लिए पुदीने की पत्तियों को नारियल के तेल में पकाकर इन्हें बालों की जड़ों में लगाएं और बालों की भी इससे मसाज करें.
पुदीने के तेल का फायदा
पुदीने की पत्तियों का तेल बालों को पोषण देता है और झड़ते बालों को रोकने में काफी हद तक मदद करता है.
हेयर पैक बनाएं
इसके अलावा आपको पुदीने की पत्तियों को पीसकर इसका हेयर पैक भी बना सकते हैं.
डैंड्रफ खुजली से निजात
पुदीने की पत्तियों का हेयर पैक आपकी स्कैल्प को ठंडा रखता है और डैंड्रफ खुजली से निजात दिलाता है. इसकी वजह से बाल कम टूटते हैं और बालों की ग्रोथ भी तेजी से होती है.