कॉफी से इस तरह धोएं बाल, कुछ दिनों में हो जाएंगे लंबे

Sneha Aggarwal
Jul 23, 2023

फायदेमंद

कॉफी त्वचा के साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है.

तरीका

जानें कॉफी का इस्तेमाल बालों में किस तरह कर सकते हैं.

स्ट्रांग कॉफी

बालों में कॉफी लगाने के लिए पानी में कॉफी मिक्स करके उबाल लें और एक स्ट्रांग कॉफी बना लें.

मसाज

इसके बाद इसे ठंडा होने दें और बालों में लगा लें. इसके बाद कॉफी पॉउडर को सिर पर लगाएं और मसाज करें.

आधा घंटा

आधा घंटे के लिए बालों में छोड़ दें और फिर बालों को वॉश कर लें.

नेचुरल कलर

कॉफी लगाने से बाल समय से पहले सफेद नहीं होते हैं और नेचुरल कलर बना रहता है.

डैंड्रफ

कॉफी लगाने से डैंड्रफ की परेशानी दूर हो जाती है.

लंबे

कॉफी में कई सारे विटामिन पाए जाते हैं, जो बालों को पोषण देते हैं. इससे बाल लंबे हो जाते हैं.

सॉफ्ट

कॉफी बालों पर कंडीशनर का काम करती है. इससे बाल सॉफ्ट हो जाते हैं.

शाइनिंग

कॉफी लगाने से बालों में शाइनिंग वापस आती है.

कॉफी पैक

आप बालों में कॉफी पैक बनाकर भी लगा सकते हैं. इसके लिए शहद, दही और कॉफी को मिक्स करके लगाएं.

VIEW ALL

Read Next Story