भारत में पाई जाने वाली इस गाय की कीमत है 35 करोड़ रुपये, दुनिया में सबसे महंगी

Sneha Aggarwal
Jul 23, 2023

दुनिया की सबसे मंहगी गाय

आजकल ब्राजील की गाय काफी सुर्खियों में बनी हुई है. इस गाय की कीमत दुनिया में सबसे मंहगी बताई जा रही है.

भारत की गाय

इस गाय की कीमत में आप एक आलीशान बंगाल, गाड़ी चाहे तो कुछ भी ले सकते हैं. यह गाय भारत में ताल्लुकात रखती है.

नेल्लोर नस्ल

यह गाय आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिल में पाई जाती है, जिसे नेल्लोर नस्ल की गाय के नाम से जाना जाता है.

कीमत

यह गाय कुछ साल पहले ही ब्राजील ले जाई गई थी, जिसके बाद इसकी कीमत काफी ज्यादा बढ़ गई.

खूबी

हर गाय में अपनी एक खूबी होती है, जैसे कोई बहुत ज्यादा दूध देती है, तो किसी के दूध में काफी अधिक पोषण पाया जाता है.

अलग

लेकिन दुनिया की सबसे महंगी इस गाय की बात ही कुछ और है. यह बाकी गायों से बेहद अलग है.

1.44 करोड़ रुपये

भारत की इस गाय एक तिहाई स्वामित्व की नीलामी 1.44 करोड़ रुपये में हुई.

4.3 मिलियन

इसके हिसाब से इसकी कुल कीमत 4.3 मिलियन के लगभग है.

इम्यूनिटी सिस्टम

नेल्लोर नस्ल की साढ़े चार साल की गाय वियाटिन-19 FIV मारा इमोविस का इम्यूनिटी सिस्टम काफी मजबूत होता है.

16 करोड़

वियाटिन-19 FIV मारा इमोविस नामक तत्व गर्म जगह पर भी आराम से रह लेती है. इस किस्म की ब्राजील में लगभग 16 करोड़ गाय हैं.

35 करोड़

35 करोड़ रुपये कीमत की इस गाय की स्किन काफी कठोर होती है, जिस पर खून चूसने वाले कीड़ों का भी कोई असर नहीं होता है.

VIEW ALL

Read Next Story