शादी के बाद क्यों हो जाती हैं महिलाएं चिड़चिड़ी

Sneha Aggarwal
Jul 23, 2023

शादी

शादी केवल दो लोगों की ही नहीं बल्कि दो परिवारों की भी होती है.

पति-पत्नी

लेकिन इन रिश्तों में सबसे ज्यादा पति-पत्नी एडजस्ट करते हैं.

बदलाव

शादी के बाद जीवन में कई तरह के बदलाव होते हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा महिलाएं झेलती हैं. इन सबका असर कपल्स के रिश्ते पर पड़ता है.

एडजस्ट

शादी के बाद ससुराल में लड़की एडजस्ट कर रही होती है, लेकिन ससुराल की कई चीजों को लेकर वह चिड़चिड़ी हो जाती है.

आजादी

इसके मुख्य कारण कि लड़कियों को ससुराल में मायके जितनी आजादी नहीं दी जाती है.

रूटीन लाइफ

इसके साथ ही ससुराल में एक जैसी यानी एक रूटीन लाइफ चलने लगती है.

काम

अगर लड़की शादी से पहले घर के काम नहीं करती थी और अब उसे अकेले सारा काम करना पड़े तो वह चिड़चिड़ी हो जाती है.

सम्मान और प्यार

अगर लड़की को ससुराल में सम्मान और प्यार नहीं मिलता, तो वह इससे परेशान हो जाती है. ये भी चिड़चिड़ेपन का कारण है.

जॉब

अगर लड़की शादी से पहले जॉब करती थी, जो छूट गई. ये भी उसके चिड़चिड़ेपन का कारण है. कुछ लड़किया जॉब करें बिना नहीं रह पाती हैं.

ताने

कई लड़कियों को काम को लेकर ताने और डाट सुनना पसंद नहीं होता है. वहीं, ससुराल में मिल तानों से लड़की परेशान हो जाती है.

पति का सपोर्ट

अगर ससुराल में लड़की को उसके पति का सपोर्ट नहीं मिलता, तो इससे भी वह गुस्सैल और चिड़चिड़ी हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story