बुरी आदत

इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के साथ-साथ लोगों को Reels देखने की आदत सी हो गई है.

Sandhya Yadav
Jun 23, 2023

गंदी लत

रिपोर्ट्स की मानें तो आजकल बहुत सारे लोगों को Reels देखने की लत हो गई है.

नींद की दिक्कतें

एक सर्वे के मुताबिक, Reels देखने की आदत वाले करीब 60 परसेंट लोगों को नींद से जुड़ी दिक्कतें होती हैं.

सिरदर्द

ज्यादा Reels देखने से सिरदर्द की समस्या होती है.

आंखों में दर्द

लगातार Reels देखने की वजह से लोगों को आंखों में दर्द की परेशानी हो रही है.

आंखों से आंसू

जो लोग ज्यादा Reels देखते हैं, उनमें सोते समय आंखों से आंसू आते हैं.

माइग्रेन

जरा Reels देखने की आदत की वजह से लोगों को माइग्रेन की दिक्कत बढ़ रही है.

मानसिक बीमारी

ज्यादा Reels देखने वाले लोग मानसिक बीमारी का शिकार हो रहे हैं.

कंसंट्रेशन लेवल खराब

ज्यादा Reels देखने की वजह से लोगों का कंसंट्रेशन लेवल घट रहा है और उनका किसी काम में मन नहीं लगता है.

बीपी की समस्या

ज्यादा Reels देखने वालों में बीपी की समस्या भी देखी जा रही है.

अनिद्रा

Reels देखने की लत लगने की वजह से बिना रील देखे लोगों को नींद नहीं आती है.

आदत सुधारें

समय रहते Reels देखने की बुरी आदत को सुधार लेना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story