शादी अटूट रिश्ता

शादी एक ऐसा बंधन होता है, जिसमें एक लड़के और लड़की का एक ऐसा अटूट रिश्ता बन जाता है कि वह एक-दूसरे से जुड़ी हर बात को एक-दूसरे से शेयर करने लगते हैं.

Sandhya Yadav
May 12, 2023

दायरा बनाएं

क्या आप जानते हैं कि पति-पत्नी के बीच में एक छोटा सा दायरा भी होना चाहिए, उसे कभी पार नहीं करना चाहिए. कुछ बातें ऐसी भी होती हैं जो कि महिलाओं को अपने पति को नहीं बतानी चाहिए. अगर ऐसा करती हैं तो आपकी शादी खतरे में पड़ सकती है.

मायके की बातें

कई बार महिलाएं अपने मायके की हर छोटी-बड़ी बात ससुराल में आकर बता देती हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. कभी भी मायके की राज रखने वाली बातों को पतिया से ससुराल में नहीं बताना चाहिए. इससे उनकी पर्सनल लाइफ इसका असर पड़ता है.

सेविंग्स के बारे में

शादी के बाद महिलाएं पति को ही अपना सब कुछ मानने लगती हैं. इसके चलते वह अपनी अपनी सेविंग्स तक के बारे में पति को बता देती हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए ताकि मुश्किल घड़ी में अपने पैसों का इस्तेमाल कर सकें.

एक्स का जिक्र

कभी भी महिलाओं को अपने एक्स के बारे में अपने पति के सामने जिक्र नहीं करना चाहिए. चाहे वह उसकी कमियां हो या फिर उसकी तारीफ हो.

ससुराल की बुराई

कभी भी महिलाओं को अपने पति के परिवार की बुराई नहीं करनी चाहिए. फिर चाहे वह उसके पति के माता-पिता हुई या फिर उसके परिवार के अन्य सदस्य की. पति को यह सब बातें बुरी लग सकती हैं.

कंपेयर न करें

महिलाओं को कभी भी अपने पति की तुलना किसी भी गैर मर्द से नहीं करनी चाहिए और ना तो किसी अन्य पुरुष की तारीफ करनी चाहिए. यह अच्छी बात नहीं होती है खराब है.

टॉक्सिक बिहेवियर

महिलाएं अगर किसी अन्य चीज से परेशान होती हैं तो अपने पति के सामने उन्हीं पर उसका गुस्सा निकाल लेती हैं. पति से कभी भी टॉक्सिक बिहेवियर नहीं करना चाहिए. इससे उनकी मैरिड लाइफ पर इसका असर पड़ सकता है.

बहन या बेस्ट फ्रेंड की बातें

कई बार महिलाएं अपने अपने पति को अपनी बहन या फिर बेस्ट फ्रेंड की कोई ऐसी बात बता देती हैं, जो उन्हें नहीं बतानी चाहिए.

ऑफिस कलीग्स

कभी भी ऑफिस कलीग्स और ऑफिस के दोस्तों के बारे में महिलाओं को अपने पति से बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे पतियों के अंदर चिढ़न फिर जलन वाली भावना आ जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story