अंडरस्टैंडिंग जरूरी

वैवाहिक जीवन में पति और पत्नी की आपसी अंडरस्टैंडिंग बहुत जरूरी होती है.

Zee Rajasthan Web Team
Aug 09, 2023

विवाद से बचें

वैवाहिक जीवन में अक्सर पति और पत्नी के बीच किसी ना किसी बात को लेकर विवाद हो जाता है.

कुछ टिप्स को अपनाइए

अगर आप भी एक आदर्श पत्नी हैं तो आप कुछ टिप्स अपनाकर अपने पति को खुश रख सकती हैं.

बेफिजूल के खर्च ना करें

बेफिजूल का खर्चा ना करके पति को खुश रखा जा सकता है.

मनी सेविंग

पहले टिप पर आपको दो फायदे होंगे पहला, पति भी खुश और दूसरा मनी सेविंग (पैसों की बचत).

पैसों के हिसाब में हेरा फेरी ना करें

पति द्वारा दिए गए पैसों के हिसाब-किताब में हेरा-फेरी करने से बचना चाहिए.

सास ससुर की इज्जत करें

सभी को अपने मां-पिता की इज्जत प्यारी होती है. ऐसे में पत्नी सास ससुर की इज्जत करके पति का दिल जीत सकती हैं.

बिना बताए घर से ना जाएं.

हमेशा पत्नी को बिना बताए घर से जाने से बचना चाहिए.

बार-बार फोन ना करें

पत्नि को पति के घर देरी से आने को पता हो तो बार-बार फोन करने से बचना चाहिए.

ऑफिस जाते समय सी-ऑफ करें

साथ ही जब पति ऑफिस के लिए निकले तो पत्नी को उन्हें सी-ऑफ करना चाहिए.

पति के साथ घूमने जाएं

पति के साथ घूमने जाने के लिए पति को कभी मना नहीं करना चाहिए.

स्वादिष्ट भोजन खिलाएं

स्वादिष्ट पकवान (भोजन) बनाकर पति को खिलाने से भी उनका दिल जीता जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story