लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव में BJP को कितनी बड़ी चुनौती मान रही कांग्रेस...! क्या इस बार होगा कोई उलटफेर?

Shiv Govind Mishra
Feb 28, 2024

बीजेपी का संकल्प

लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी राजस्थान में सभी 25 सीटें को जीतने का दावा कर रही है...

हो सकते है उलटफेर?

...तो वहीं, कांग्रेस सूबे में बड़े उलटफेर की सोच के साथ उतर रही है.

कोई मानमनौवल नहीं

कांग्रेस के बड़े नेता पिछले लोकसभा चुनावों की अपेक्षा, इस बार कार्यकर्ताओं का मानमनौवल नहीं कर रहे. ...

बेशर्त जुड़ें

बल्कि, उन्हें पार्टी के प्रति ईमानदार रहने और जीत के लिए बेशर्त जुड़ने की बात बोल रहे हैं....

गोविंद डोटासरा

बीकानेर में पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि, कार्यकर्ता को हमने मोल नहीं खरीदा है. उसका सम्मान होना जरूरी है.

भटके हुए कांग्रेसी

भटके हुए कांग्रेसियों के लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं. कांग्रेस का आदमी भटक भी गया, और अब वापस पार्टी में आना चाहता है तो उसे लेंगे...

बिना शर्त आएं

...लेकिन बिना शर्त आएगा तो ही लेंगे. उन्होंने कहा, कि सौगंध भी खाएं और अंटी भी बनाएं, तो नहीं चलेगा.

ऐसे होगा स्वागत

सीधे हाथ करके कांग्रेस के साथ रहने और जिताने की बात करे. कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में आने की बात करे, तो स्वागत है.

कांग्रेस की तैयारी

इससे स्पष्ट है, कि कांग्रेस पिछले लोकसभा चुनावों के परिणामों को भुलाकर बीजेपी से टक्कर के लिए पूरी तरह तैयार लग रही है.

VIEW ALL

Read Next Story