राजस्थान की इस सीट पर जीत का मार्जिन रहा सबसे ज्यादा, क्या इस बार टिक पाएगी कांग्रेस?
Shiv Govind Mishra
Mar 23, 2024
बीजेपी की बड़ी जीत
राजस्थान लोकसभाच चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी
इनमें से 24 सीटें भारतीय जनता पार्टी और एक सहयोगी दल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पाले में गई है.
सुभाष चंद्र बहेड़िया
बता दें कि, साल 2019 के चुनाव में भीलवाड़ा सीट पर भाजपा के सुभाष चंद्र बहेड़िया ने कांग्रेस के रामपाल शर्मा को 612000 मतों से हराया था. चुनाव में बहेड़िया को 938160 वोट मिले थे, जो राजस्थान में जीत का सबसे बड़ा मार्जिन था.
राम पाल शर्मा
सुभाष चंद्र बहेड़िया ने कांग्रेस के राम पाल शर्मा को हराया था, जिन्हें कुल 326160 वोट मिले थे.
भीलवाड़ा लोकसभा सीट
जानकार बताते हैं, कि ब्राह्मण बहुल भीलवाड़ा लोकसभा सीट में अब तक हुए 16 इलेक्शन में 8 बार ब्राह्मण प्रत्याशी ने जीत हासिल की.
रमेश चंद्र व्यास
भीलवाड़ा सीट में कांग्रेस नेता रमेश चंद्र व्यास 1957 में पहला और 1967 में दूसरी बार चुनाव जीता था.
हेमेन्द्र सिंह बनेडा
रमेश चंद्र व्यास तीसरी बार वर्ष 1971 मे भारतीय जनसंघ के हेमेन्द्र सिंह बनेडा से चुनाव हार गये थे.
2024 लोकसभा चुनाव
भीलवाड़ा का चुनावी घटनाक्रम ऐसे ही चलता है. अब साल 2024 के लोकसभा चुनाव पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.
बीजेपी-कांग्रेस
अब देखना ये है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी-और कांग्रेस में से कौन बाजी मारता है.