एकलव्य

एकलव्य हिरण्य धनु नामक निषाद का पुत्र था, जिसके पिता श्रृंगवेर राज्य के राजा थे.

धृतराष्ट्र

धृतराष्ट्र जन्मांध थे. वह राज्य का संचालन करते थे.

द्रौपदी

द्रौपदी पांच कन्यों में से एक कन्या थी, जो बेहद ही खूबसूरत थी.

दुर्योधन

दुर्योधन महाभारत का खलनायक कहलाता है. यह जिद्दी और मूर्ख था, जो केवल अपने मामा की बात सुनता था.

शकुनि

शकुनि गांधारी का भाई था, जो दुर्योधन को कुटिल नीतियां बताता था.

युधिष्ठिर

महाभारत के मुताबिक, युधिष्ठिर पांच पांडवों में सबसे बड़े भाई था.

अश्वत्थामा

अश्वत्थामा महाभारत युद्ध में कौरव-पक्ष के सेनापति बताए जाते हैं.

कर्ण

कर्ण दुर्योधन का दोस्ता था. महाभारत में कर्ण अपने ही भाइयों के विरुद्ध खड़ा था.

भीष्म पितामह

भीष्म पितामह कौरवों की सेना के तरफ से थे, जो पहले सेनापति थे.

भीम

जानकारी के मुताबिक, भीम पांडवों में दूसरें नंबर पर था.

कुंती

कुंती को यदुवंशी राजा शूरसेन की बेटी और भगवान श्रीकृष्ण की कहा जाता है.

अर्जुन

अर्जुन महाभारत का मुख्य किरदार है. ये इंद्रदेव और माता कुंती का बेटा है, जो पांडवों में चौथे स्थान पर थे.

VIEW ALL

Read Next Story