आज महालक्ष्मी व्रत का आखिरी दिन है और आप मां लक्ष्मी की पूजा में पीले धागे का प्रयोग कर अपने घर की तिजोरी को भर सकते हैं.
Pragati Awasthi
Sep 22, 2023
अखंड ज्योति
आज महालक्ष्मी व्रत के आखिरी दिन आज मां लक्ष्मी के सामने घी की अखंड ज्योत जलानी चाहिए. ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का निवास होता है और दुर्भाग्य का अंत होता है.
पीला धागा
महालक्ष्मी नम: मंत्र का जाप करते हुए कच्चे सूत में 16 गांठ लगा लें और हर गांठ पर कुमकुम और अक्षत लगाए फिर इसे देवी लक्ष्मी के चरणों में अर्पित कर दें.
धन के लिए उपाय
पूजा संपन्न होने के बाद दाहिने हाथ में इसे पहन लें. ये उपाय आपको और आप पर आश्रित लोगों को कभी धन की कमी नहीं महसूस होने देगा.
महालक्ष्मी व्रत कथा
महालक्ष्मी व्रत की कथा आज जरूर सुनें और मां लक्ष्मी के बीज मंत्रों का ध्यान करें
व्रत से मिलेगा सुख
महालक्ष्मी व्रत सिंतबर 23 से जारी है और आज यानि की 6 अक्टूबर को सुख संपदा का आशीर्वाद दिलाने वाले इस व्रत का आखिरी दि है.
चावल का उपाय
महालक्ष्मी कथा सुनने के बाद हाथ में 16 चावल के दाने लें और कथा पूरी होने के बाद चावल के दाने जल में डालकर चंद्रमा को अर्घ्य दें. ये आपकी तरक्की के लिए कारगर है.
खीर का भोग
मां लक्ष्मी व्रत के पहले दिन खीर का भोग लगाएं और फिर 16 कन्याओं को बांट दें. ऐसा करने पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है.
कमलगट्टे की माला
महालक्ष्मी व्रत के दौरान कमलगट्टे की माला का प्रयोग करना ना भूलें. ये माला बहुत ही शुभ माना जाती है.
बीजमंत्र
कमलगट्टे की माला से ऊं श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा मंत्र 108 बार जपें .
सफलता कदम चूमेगी
विधि पूर्वक और पूरी श्रद्धा के साथ किया गया ये व्रत करियर में भाग्य का साथ दिलाता है और सौभाग्यशाली बनाता है.