बहुत वफादार होती हैं इस तारीख पर जन्मी लड़कियां, पति के लिए बनती हैं लकी चार्म

Zee Rajasthan Web Team
Apr 18, 2024

ग्रहों से जुड़े नंबर

हर ग्रह का एक अंक से संबंध हैं और इसी आधार पर ये गणना की जाती है.

ग्रहों का स्वभाव

हर ग्रह का अपना स्वभाव और प्रभाव होता है, जिसका असर जातक पर पड़ता है.

लकी मूलांक

मूलांक 3 की बात करें तो ये एक शुभ अंक बन जाता है.

डेट ऑफ बर्थ

जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने में 3,12 ,21 या फिर 30 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 3 होता है.

गुरु का आशीर्वाद

3 मूलांक वाले जातक के स्वामी गुरु होते हैं और सुख समृद्धि के कारक बनते हैं.

वफादार

3 मूलांक वाली कन्या जातक बहुत वफादार और लकी होती हैं.

पलटेगा भाग्य

ऐसी कन्या शादी के बाद ससुराल में भी भाग्य को पलटने की क्षमता रखती हैं.

लकी

ऐसी कन्या से शादी के बाद पति का किस्मत चमक जाती है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story