महिलाओं के लिए वर्जित

बिना नारियल के हिंदू धर्म में पूजा का महत्व नहीं होता है. लेकिन महिलाओं को नारियल फोड़ने की मनाही है.

Pragati Awasthi
Oct 17, 2023

क्या है मान्यता

मान्यता है नारियल एक बीज है महिलाएं जन्म दात्री है यानि की वो एक बीज को नष्ट नहीं कर सकती है.

नारियल है पूजनीय

एक मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु ही नारियल का पेड़ पृथ्वी पर लाया गया था.

महिलाएं लक्ष्मी स्वरूपा

ऐसे में सिर्फ लक्ष्मी जी ही उसे फोड़ सकती हैं, कोई महिला उसे फोड़ नहीं सकती है.

नारियल है बीजफल

महिलाएं नारियल को नहीं फोड़ सकती हैं, क्योंकि श्रीफल अर्थात नारियल एक बीज फल है जो प्रजनन का कारक है.

प्रजनन क्षमता से जुड़ा

श्रीफल प्रजनन क्षमता से जोड़ा गया है. ऐसे में एक महिला को इसे नहीं फोड़ना चाहिए.

प्रमाणिक मनाही नहीं

हालांकि प्रमाणिक रूप से देखा जाए तो किसी धार्मिक ग्रंथ में इसकी मनाही नहीं है.

महिलाओं के मनाही

लेकिन हिंदू धर्म की सामाजिक मान्यताएं के अनुरूप महिलाओं को नारियल फोड़ने की मनाही है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story