राजस्थान में अब खुद किसान करेंगे गिरदावरी, योजना लागू

Tarun Chaturevedi
Sep 13, 2023

मिलेगी राहत

राजस्थान में किसानों के लिए नई योजना लागू.राजस्थान में पहली बार यह व्यवस्था लागू होने जा रही है. गिरदावरी करने से किसानों को राहत मिलेगी,

आकलन

राजस्थान के किसान अब अपनी फसलों के खराबे का आकलन खुदकर पाएंगे.

गिरदावरी एप लांच

भू-प्रबंध विभाग ने किसान गिरदावरी एप लांच कर दिया है.इसके इस्तेमाल से किसान फसल खराब होने के तुरंत बाद एप के जरिए गिरदावरी रिपोर्ट बना सकेंगे.

इंतजार नहीं करना पड़ेगा

एप लांच होने का फायदा यह होगा कि किसानों को बीमा कंपनियों के प्रतिनिधि या सरकारी नुमाइंदों का गिरदावरी के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

प्ले स्टोर पर उपलब्ध

तीन प्रकार के मोबाइल एप तैयार करवाए गए हैं, तीनों ही एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं.पहला किसान गिरदावरी एप है.

सीडिंग एप भी लॉंच

सरकार ने किसान गिरदावरी एप के साथ-साथ राजस्व अधिकारी (पटवारी) एप और जनाधार खाता सीडिंग एप भी लॉंच कर दिए हैं

एप

एप को जनाधार नंबर से लॉग-इन करना होगा

बागवानी की गिरदावरी भी की जा सकेगी.

फिर किसानों को देशांतर और अक्षांक्ष भी डालना होगा.एप के माध्यम से फसल के अलावा फूल, फल और बागवानी की गिरदावरी भी की जा सकेगी.

जियो टैग

जियो टैग के आधार पर पूरा कार्य होगा, जिसके कारण यह कार्य सबंधित खसरे में खड़े होकर या लगभग 50-60 फीट की परिधि में रहकर ही करना होगा

VIEW ALL

Read Next Story