जैसलमेर किला

जैसलमेर किला ऐसा किला है जहां हजारों परिवार आज भी बिना किराया दिए रह रहे हैं

Aman Singh
May 07, 2024

इस राजा ने बनवाया था किला

1156 ईस्वी में राजा रावल जैसल ने जैसलमेर किले को बनवाया था

ये किला ना सिर्फ राजस्थान की शान है बल्कि इसे यूनेस्को ने भी वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिया है

हजारों लोग किले में रहते हैं

ये किला दुनिया का इकलौता जिंदा किला माना जाता है रिपोर्ट्स की मानें तो किले की दीवारों के अंदर करीब 4000 लोग रहते हैं

एक बार राजा अपनी कुछ प्रजाओं से इतना खुश हुआ कि उन्हें 1500 फीट लंबा एक किला ही इनाम में दे दिया

इस किले में आज भी उन्हीं परिवारों के वंशज रहते हैं जिन्होंने उस राजा की सेवा की थी

इस किले को कई लोग इसे सोनार किला या स्वर्ण किले के रूप में भी जानते हैं

इस महल के ऊपर एक जासूसी उपन्यास भी लिखा गया था जिसपर एक फिल्म भी बनी थी

पीले बलुआ पत्थरों से तैयार और बेहतरीन नक्काशी डिजाइन के चलते ये यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में से एक है

जैसलमेर किले में मध्य काल में हर रोज आम लोगों के लिए दुकानें लगती थी

किले के अंदर महारावल पैलेस, ताज़िया टॉवर जैसे कई प्रमुख इमारत के लिए यह फोर्ट प्रसिद्ध है

रेगिस्तान में होने और सूरज की किरणों के चलते इस फोर्ट का रंग कभी-कभी पीले रंग में तब्दील हो जाता है

VIEW ALL

Read Next Story