2 सितंबर से श्राद्ध शुरु हो चुका है. पितृ पक्ष का पहला श्राद्ध अगस्त मुनि का होता है जो भाद्र पक्ष पूर्णिमा को लगता है.

Chanchal Kumari
Oct 05, 2023

अंतिम श्राद्ध यानी अमवस्या श्राद्ध 17 सितंबर को किया जाएगा.

धार्मिक मान्यता के अनुसार पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध में दानपुण्य किया जाना चाहिए.

तो चलिए जानते है पितृपक्ष में क्या दान करना चाहिए-

चांदी का दान

पुराणों में पितरों का निवास चंद्रमा के ऊपरी भाग में बताया गया है और चांदी का संबंध चंद्र ग्रह से है.

काले तिल का दान

इस दौरान पितरों के तर्पण के निमित्त किसी भी चीज का दान करते समय हाथ में काले तिल को लेकर दान करना चाहिए.

वस्त्रों का दान

मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति श्राद्ध के समय पितरों के निमित्त वस्त्र दान करते हैं उनके ऊपर सदैव पितरों की कृपा बनी रहती है.

जूतों चप्पल का दान

जूतों चप्पल के दान से पूर्वजों की आत्मा की शांति मिलती हैं.

छतरी का दान

अनुसार छतरी के दान से घर में सुख-शांति और खुशहाली आती है और पितरों की आत्मा को शांति मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story