पितृ दोष

पितृ दोष होने पर कई तरह की परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है.

Pragati Awasthi
Sep 30, 2023

क्लेश

पितृ दोष होने पर परिवार के सदस्यों में क्लेश होने लगता है. जीवन भर तनाव का सामना करना पड़ सकता है.

सपने में पूर्वज

सपने में पूर्वजों का बार बार दिखना पितृदोष की निशानी है.

शुभ कार्य नहीं

शुभ कार्यों में बार बार बाधा पितृदोष से आती है.

संतान नहीं

संतान नहीं होना पितृदोष के कारण होता है और वंश आगे नहीं बढ़ पाता.

वैवाहिक सुख नहीं

वैवाहिक सुख की कमी और बार बार लड़ाई झगड़ा भी पितृदोष के कारण हो सकता है.

क्या कहता है ज्योतिष

वैदिक ज्योतिष के अनुसार पितृ दोष का संबंध बृहस्पति (गुरु) से है. अगर गुरु ग्रह पर दो बुरे ग्रहों का असर हो

या फिर गुरु 4-8-12वें भाव में हो या नीच राशि में हो तो पितृ दोष होता है.

पितृदोष निवारण जरूरी

मान्यता है कि अगर पितृ दोष का निवारण नहीं किया गया तो ये सात पीढ़ियों तक चलता रहता है.

पिंडदान जरूरी

पितृदोष के निवारण के लिए नियमानुसार तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान करना चाहिए

VIEW ALL

Read Next Story