महिलाएं रखें ध्यान

14 अक्टूबर तक पितृपक्ष है, ऐसे में घर की महिलाओं को खासतौर पर इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

Pragati Awasthi
Oct 02, 2023

नहीं मिलता पूजा का फल

पितृपक्ष के दौरान घर की लक्ष्मी अगर इन नियमों का पालन नहीं करती है तो पूजा का फल नहीं मिलता है.

शुद्धता जरूरी

पितृपक्ष में महिलाओं को शुद्धता का ध्यान रखना चाहिए. खाना बनाते समय कभी हाथ जूठे नहीं हों.

मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को श्राद्ध का खाना नहीं बनाना चाहिए.

संयमित आचरण

पितृपक्ष के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें, घर में वाद विवाद से बचें.

मोह छोड़े

पितृपक्ष में महिलाओं को कपड़े या फिर गहनों की खरीद कभी नहीं करनी चाहिए.

गृहलक्ष्मी जलाए दीपक

पितृपक्ष में गृहलक्ष्मी की दक्षिण दिशा में एक दीपक जरूर जलाना चाहिए.

पितृपक्ष के नियमों का अगर महिलाएं पालन करें तो पितर प्रसन्न होते हैं.

साफ सफाई जरूरी

पितृपक्ष में घर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए लेकिन शाम को झाड़ू पोछा नहीं करना चाहिए.

रोटी

पितृपक्ष में पितरों के नाम की रोटी पहले ही पितरों के नाम पर अलग रख लें.

VIEW ALL

Read Next Story