अगर आपको अचानक से कही जाना है और ट्रेन का टिकट मिलने में परेशानी आ रही है तो आप इन आसान ट्रिक्स को फॉलों करके अपने ट्रेन टिकट को कंफर्म करवा सकते है. तो चलिए जानते है कैस और किस तरह से आपको मिलेगा चलती ट्रेन में कंफर्म टिकट!

Anamika Mishra
May 07, 2023

भारतीय रेल के यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने अपने ग्राहको को बेहतरीन सुविधा दी है.

आईआरसीटीसी ने मोबाइल के जरिए अब यात्रियों को यह सुविधा दी है वह चलती ट्रेन में यह पता कर सकते है कि ट्रेन में किस बोगी में कितनी सीट कब खाली है.

इसके लिए सबसे पहले रेलयात्रियों को IRTC का एप इनस्टॉल करना होगा

एप इनस्टॉल के बाद ट्रेन आइकॉन पर जाके क्लिक करें

ट्रेन आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आप चार्ट वैकेंसी पर क्लिक करने के बाद एक बॉक्स होगा उसमें अपनी ट्रेन की सारी जानकारी भर दें.

ट्रेन की सारी जानकारी में आपको तारीख बॉर्डिंग स्टेशन सिलेक्ट करे

इन डिटेलस को फिल करने के बाद चार्ट आपको वैकेंट बर्थ लोकेशन के हिसाब से जानकारी प्रवइड करवा देगा

इस जानकारी के बाद आपको अपनी ट्रेन के टीसी (Ticket Collector) से बात करके उस सीट को रिजर्व कर ले ऐप अपनी यात्रा को आनंदमय बनाएं

VIEW ALL

Read Next Story