राजस्थान के ऐसे गांव, जिन्होंने बना रखी हैं अपनी 'गर्लफ्रेंड'

Sneha Aggarwal
Apr 19, 2024

सांगोड़ और अटरू के गांव

बारां जिले में सांगोड़ और अटरू में कुछ ऐसे गांव है, जिनके नाम लोगों को का ध्‍यान अपनी ओर खींचते है.

समानता

यहां रहने वाले लोगों को कहना है कि ये गांव आसपास है, ऐसे में इनके नामों में समानता होना स्‍वाभाविक है.

याद

इसके साथ ही लोगों का कहना है कि ऐसे नाम याद रखने में आसानी होती है.

भाग्य

इसके अलावा ग्रामीणों का कहना है कि इन गांवों के नाम में अक्षर सामान होने से इनका भाग्य भी एक जैसा है.

गांवों के नाम

इन गांवों के नाम हैं लटूरा-लटूरी, डोबरा-डोबरी, काचरा-काचरी, थामला-थामली, बामला-बामली और मटाना-मटानी.

अनूठे नाम

इन 12 गांवों के अलावा भी राजस्थान में कई गांव ऐसे जिनके नाम काफी अनूठे हैं.

आकार

इनमें कुछ गांवों के नाम उनके आकार के हिसाब से रखे गए हैं.

जैसे विनोद कलां (बड़ा गांव) और विनोद खुर्द (छोटा गांव). देवली कलां (बड़ा गांव) और देवली खुर्द (छोटा गांव).

देवरानी और जेठानी

ऐसे ही प्रदेश में एक और गांव के नाम का जोड़ा काफी फेमस है, जो है देवरानी और जेठानी.

समाज

इन गांवों में ज्यादातर मीणा, धाकर और बैरवा समाज के लोग रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story