इतने समय में तैयार हुआ था आमेर का किला

Sneha Aggarwal
Apr 03, 2024

जयपुर

आमेर का किला राजस्थान की राजधानी जयपुर में है.

प्रसिद्ध

आमेर का किला प्रसिद्ध स्थान में से एक है.

कला और संस्कृति

आमेर का किला अपनी कला और संस्कृति के लिए फेमस है.

खास बातें

इसी के चलते आज हम आपको आमेर किला से जुड़ी कुछ बाते बताने जा रहे हैं.

अंबर किला

इस किले को अंबर किले के नाम से भी जाना जाता है.

देवी दुर्गा

कहा जाता है कि इस किले का नाम देवी दुर्गा के नाम पर रखा गया है.

अंबिकेश्वर

इसके अलावा ये भी माना जाता है कि यह नाम अंबिकेश्वर नाम से लिया गया है.

भगवान शिव

अंबिकेश्वर को भगवान शिव का रुप माना जाता है.

किसने बनवाया?

आमेर का किला महाराजा मानसिंह ने बनवाया था.

100 साल

आमेर का किला लगभग 100 साल में बनकर तैयार हुआ था.

पर्यटक

हर साल आमेर का किला देखने के लिए लाखों पर्यटक आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story