जयपुर की 'भट्टी की पाव भाजी'का ऐसा स्वाद,जानें क्या है इसमे खास

Anuj Singh
Apr 26, 2024

स्थानों और खानो

राजस्थान अपने ऐतिहासिक स्थानों और खानो के लिए फेमस है.

श्रीनाथजी की पाव भाजी

राजस्थान की राजधानी में श्रीनाथजी की पाव भाजी प्रदेश में बहुत फेमस है.

इसके स्वाद के साथ-साथ इसको बनाने का तरीका भी अलग अंदाज का होता है.

भट्टी की पाव भाजी

श्रीनाथजी की पाव भाजी को कोयले की भट्टी पर तैयार किया जाता है.

पाव भाजी का स्वाद लेने के लिए यहां पर लोग दूर-दूर से आते हैं.

जयपुर में यह पावभाजी पिछले 40 सालों अपने स्वाद को लोगों को चखाया है.

कहते है न गैस पर पकाये गए खाने से ज्यादा स्वाद भट्टी पर बने खाने का होता है.

यहां की पाव भाजी के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

रेट

यहां पाव भाजी लोगों को 100 रूपए पलेट के हिसाब से मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story