राजस्थान का वो पार्क, जहां जाते ही शादी हो जाती है पक्की!

Sneha Aggarwal
Apr 24, 2024

करौली

राजस्थान के करौली के पार्क को लेकर लोगों को मानना है कि इस पार्क में शादी की बात करने से रिश्ता पक्का हो जाती है.

सिटी पार्क

राजस्थान के करौली के इस पार्क का नाम सिटी पार्क है.

मान्यता

इसको लेकर लोगों की मान्यता है कि यहां शादी की बात करने से रिश्ता जरूर पक्का होता है.

घूमने कम आते हैं लोग

इस पार्क में दूसरे पार्को की तरह लोग घूमने कम आते हैं.

लड़का-लकड़ी

यहां पर नए-नए कपड़ों में लड़का-लकड़ी और उनका परिवार देखने को मिलेगा, जो शादी की बात करते दिखेंगे.

हजारों लोग

यहां रहने वाले एक शख्स का कहना है कि इस पार्क में रोजाना लोग शादी की बात करने आते हैं.

शादी की बात

यहां एक लंबे समय से लोग शादी की बात करने आ रहे हैं.

शांति

यहां शादी पक्की करने आए एक शख्स का कहना है कि यहां शांति से बैठकर बात की जा सकती है.

500 से ज्यादा शादी

एक शख्स का कहना है कि इस पार्क में अब तक करीब 500 से ज्यादा शादी पक्की हो चुकी हैं.

रिश्ता पक्का

यहां बहुत सारे लोग शादी की बात करके रिश्ता पक्का भी करके जाते हैं.

डिस्क्लेमर- ये लेख लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story