कम बजट में जरूर घूमें अजमेर की ये खूबसूरत जगहें

Sandhya Yadav
Apr 06, 2024

घूमने की कई जगह मौजूद

वैसे तो देश में घूमने की कई जगह मौजूद हैं लेकिन फिर भी कई लोगों को राजस्थान जाना बेहद पसंद है.

देखने में बहुत खूबसूरत

एक तो राजस्थान नजदीक है, ऊपर से यहां पर हर संभाग में कुछ कोई ना कोई ऐसी जगहें मौजूद हैं, जो की देखने में बहुत खूबसूरत है.

ऐतिहासिक जगहें

अगर आप राजस्थान घूमने जाना चाहते हैं तो आप वहां के अजमेर भी जरूर जाइए. अजमेर में कई ऐसी ऐतिहासिक जगहें हैं, जो आपकी ट्रिप को यादगार बना सकती हैं.

मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार

अजमेर में मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार मौजूद है, जो कि यहां के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक मानी जाती है. यहां पर अलग-अलग धर्म समुदाय के लोग मत्था टेकने के लिए आते हैं.

मन्नत जरूर पूरी होती

कहा जाता है कि जो लोग भी यहां पर जाकर मन्नत मांगते हैं, उनकी मन्नत जरूर पूरी होती है. जब मन्नत पूरी हो जाती है तो लोग इस दरगाह पर आकर चादर चढ़ाते हैं. यहां पर लोगों को काफी अच्छा लगता है.

ब्रह्मा जी का मंदिर

अजमेर जाने के बाद पुष्कर जाना मत भूलिएगा क्योंकि अगर आप पुष्कर नहीं गए तो समझिए कि आपका अजमेर घूमना अधूरा है. यह एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है और यहीं पर ब्रह्मा जी का मंदिर है.

झील काफी मशहूर

राजस्थान में अजमेर के पुष्कर में यहां की झील काफी मशहूर है. माना जाता है कि यह भारत के पांच पवित्र सरोवरों में से एक है.

तारागढ़ किला

अगर आप राजस्थान के अजमेर जा रहे हैं तो आपको तारागढ़ किला जरूर घूमना चाहिए. यह अरावली पर्वत पर स्थित है. यह अजमेर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है.

खड़ी ढलान पर बना हुआ

तारागढ़ किला पहाड़ी की खड़ी ढलान पर बना हुआ है और यहां पर एंट्री के लिए तीन विशाल द्वार बने हुए हैं. घूमने के लिहाज से यह काफी खूबसूरत जगह है.

अढ़ाई दिन का झोपड़ा

कहते हैं कि जो कोई भी अजमेर जाता है, वह अढ़ाई दिन का झोपड़ा घूमने जरूर जाता है वैसे तो यह मस्जिद है लेकिन यह भारत की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक मानी जाती है.

अढ़ाई दिन का झोपड़ा साल 1192 में अफगान सेनापति मोहम्मद गोरी के आदेश पर कुतुबुद्दीन ऐबक ने बनवाया था. यहां पर घूमने के लिए लाखों लोग आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story