आमेर फोर्ट में आज से शुरू हाथी सफारी, पहुंचे पर्यटक

Sandhya Yadav
Apr 18, 2024

आमेर महल

अगर आप जयपुर के आमेर महल घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है.

हाथी सफारी

आमेर फोर्ट में आज से हाथी सफारी शुरू हो गई है.

पहुंचे पर्यटक

9 दिन के इंतजार के बाद हाथी सफारी के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं.

शिलामाता मंदिर

आमेर महल परिसर में स्थित शिलामाता मंदिर जलेब चौक में चैत्र नवरात्रि मेले की व्यवस्थाओं के लिए हाथी सफारी बंद की गई थी.

दर्शनार्थी

दरअसल, शिलामाता मंदिर में बड़ी संख्या दर्शनार्थी आते हैं.

पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान

वहीं पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये आमेर महल में हाथी सफारी का संचालन 8 अप्रैल से 18 अप्रैल तक बन्द था.

अव्यवस्था

नवरात्रि के लिए दर्शनार्थियों और महल भ्रमण हेतु पर्यटकों को किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हो, उसको लेकर महल में हाथी सफारी बंद की गई.

पर्यटकों की रौनक

महल में हाथी सफारी शुरू होने से विदेशी पर्यटकों की रौनक बढ़ी है.

खासियतें

आमेर किले में देखने के लिए बहुत सारी खासियतें हैं, जिनमें दीवान-ए-आम भी शामिल है.

VIEW ALL

Read Next Story