लौंग की 8 कलियां चुटकी में करेंगी पैसों की किल्लत को दूर
Zee Rajasthan Web Team
Apr 18, 2024
आएगा पैसा
धार्मिक कार्यों में लौंग का प्रयोग किया जाता है, ज्योतिषीय दृष्टि से भी इसे बहुत ही शुभ बताया गया है. वहीं वास्तुशास्त्र के अनुसार लौंग के इस्तेमाल से जीवन में सुख समृद्धि और धन का आगमन होता है.
रुका धन
पान के पत्ते में लौंग, इलायची और सुपारी लपेट कर गणेश जी को अर्पित करें. ऐसा करने पर आपके रुके काम जल्द पूरे होने लगेंगे.
बीमारी
लौंग की 7 से 8 कलियां तवे पर रखकर जला दें और फिर घर के किसी कोने में रख दें. जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो.
सुख शांति
घर में सुबह भगवान की आरती करते समय अगर दो लौंग डालकर आरती की जाएं तो ये शुभ होता है.
छूमंतर परेशानी
तंत्रिका ग्रंथ के अनुसार लौंग से राहु और केतु की स्थिति अनुकूल की जा सकती है.
शनिवार उपाय
शनिवार के दिन लौंग का दान करें या फिर 40 दिन शिवलिंग पर अर्पित करें.
बाधा निवारण
शुभ काम पर जाने से पहले अपने मुंह में दो लौंग की कलियां रख लें.
आएगा धन
लाल कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियां रखकर पोटली बना लें, इसे अपनी तिजोरी में रखें
डिस्क्लमेर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है