राजस्थान के फलोदी में पड़ रहे 'आग के गोले', तापमान पहुंचा 50 के पार

Sneha Aggarwal
May 29, 2024

गर्मी का भारी प्रकोप

राजस्थान में इनदिनों गर्मी का भारी प्रकोप है. ऐसे में फलोदी में तापमान 50 को पार हो चुका है.

गर्मी का रिकॉर्ड

वहीं, मंगलवार यानी 28 मई को राजस्थान में कई इलाकों में गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया.

28 मई का पारा

28 मई को फलोदी जिले में पारा 48 डिग्री रहा.

तापमान 50 के पार

अगर बीते शनिवार की बात करें तो यहां का तापमान 50 के पार था.

नमक

फलोदी जिले को नमक नगरी के नाम से जाना जाता हैं.

गर्म

फलोदी जिला भारत के सबसे गर्म जगहों में से एक है.

शुष्क

फलोदी पूरे भारत का सबसे ज्यादा शुष्क जिला है.

साल 2022

फलोदी में साल 2022 में सबसे ज्यादा तापमान 54 डिग्री रहा था.

हीट स्ट्रोक

प्रदेश में गर्मी इतनी है कि हीट स्ट्रोक की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है.

VIEW ALL

Read Next Story