अंतिम संस्कार के लिए घंटों तरसा दलित बेटी का शव, नहीं पसीजा लोगों का दिल

Zee Rajasthan Web Team
Jul 02, 2024

बवाल

भिवाड़ी के टपूकड़ा थाना अंतर्गत दांगनहेड़ी गांव में शमशान भूमि को लेकर सोमवार को बड़ा बवाल हो गया.

दिल नहीं पसीजा

दलित समाज की बेटी का शव कई घंटों तक सड़क पर रखा रहा लेकिन रास्ते पर कब्जा कर बैठे कुछ लोगो का दिल नहीं पसीजा.

रास्ते की खबर

शमशान भूमि के रास्ते की खबर आग की तरह आसपास के इलाके में फैल गई.

रास्ते की मांग

इससे हजारों की तादाद में दलित समाज के लोग और ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और रास्ते की मांग करने लगे.

टपूकड़ा एसडीएम और पुलिस पहुंची

विवाद बढ़ने की सूचना पर मौके पर टपूकड़ा एसडीएम और पुलिस पहुंची और स्थिति की जानकारी जुटाई लेकिन प्रशासन भी काफी देर तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया.

आंदोलन की चेतावनी

इधर मृतक युवती के परिजन और दलित समाज की महिलाएं भी मौके पर पहुंच गई और जल्द ही समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी देने लगे.

रास्ते का विवाद

लोगो का आरोप है कि जब भी दलित समाज से किसी की मृत्यु होती है तो हमेशा ही रास्ते का विवाद रहता है.

तार बंदी

प्रशासन हर बार टालमटोल कार्रवाई करके चला जाता है, आज तो शमशान के रास्ते पर बड़े पत्थर डाल दिए और तार बंदी कर दी.

VIEW ALL

Read Next Story