राजस्थान का वो जिला,जहां 400 साल से दूल्हे नहीं चढ़े घोड़ी

Anuj Singh
Jul 02, 2024

परंपराएं

राजस्थान में कई सारे ऐसे परंपराएं है,जो सबके सोच से परे हो जाते हैं.

रस्में

राजस्थान की शादियों में अलग-अलग प्रकार की रस्में निभाई जाती हैं.

घोड़ी

राजस्थान के चुरू में एक ऐसे गांव है,जहां दूल्हा विवाह के समय घोड़ी नहीं चढ़ता है.

पूलासर गांव

चुरू के पूलासर गांव में 400 साल कोई दुल्हा घोड़ी नहीं चढ़ा है.

बिठाया

पूलासर गांव में दूल्हे को घोड़ी पर नहीं बिठाया जाता है.

पंरपरा

यहां के लोग अपने पूर्वजों की पंरपरा निभा रहे हैं.

पुलाराम सारण

इस गांव को 675 सालों पहले पुलाराम सारण नाम के शख्स ने बसाया था.

उगाराम नाम

घोड़ी पर नहीं बैठने की परपंरा उगाराम नाम का शख्स से जुड़ी हुई है.

राजा

यहां के राजा लोगों से टैक्स मांगता था,जिसके खिलाफ उगाराम राजा के सामने लड़ने चला गया.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story