राजस्थान का वो गांव, जहां पुरुष समय से पहले छोड़ रहे पत्नी का साथ

Jul 02, 2024

बूंदी

राजस्थान के बूंदी में का बुधपुरा गांव ‘विधवाओं के गांव’ के नाम से जाना जाता है.

श्राप

इस गांव के लोगों का कमाई का साधन ही उनके लिए श्राप बन चुका है.

‘सिलकोसिस’

यहां के पुरुषों की ‘सिलकोसिस’ बीमारी के कारण कम उम्र में ही मौत हो जाती है.

खनन

इस गांव के आस पास खनन काम होता है.

सेंड स्टोन

यहां के पुरुष सेंड स्टोन खनन का काम किया करते हैं.

घातक डस्ट

यहां खनन के कारण मजदूरों को घातक डस्ट से सिलकासिस बीमारी हो जाती है.

सिलकासिस बीमारी

बचाव के तमाम काम के बाद भी यहां के लोगों को सिलकासिस बीमारी हो जाती है.

पत्नी का साथ

सिलकासिस बीमारी के कारण यहां के पुरुष कम उम्र में ही अपनी पत्नी का साथ छोड़ते जा रहे हैं.

सौकड़ो महिलाओं का कम उम्र में अपनी पती का साथ छूट जाता है.

विधवा

इस गांव में 35 से ज्यादा उम्र की महिलाएं ज्यादा फिसदी में विधवा हैं.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story