हम ही दीवाने हैं दीवाने बने रहते हैं... क्या आपने पढ़ें मशहूर शायर वसीम बरेलवी के शेर

Ansh Raj
Nov 24, 2024

उसको फ़ुर्सत नहीं मिलती कि पलट कर देखे हम ही दीवाने हैं दीवाने बने रहते हैं "

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे

मुझ को चलने दो अकेला है अभी मेरा सफ़र रास्ता रोका गया तो क़ाफ़िला हो जाऊँगा

झूट वाले कहीं से कहीं बढ़ गए और मैं था कि सच बोलता रह गया

उस ने मेरी राह न देखी और वो रिश्ता तोड़ लिया जिस रिश्ते की ख़ातिर मुझ से दुनिया ने मुँह मोड़ लिया

उसे समझने का कोई तो रास्ता निकले मैं चाहता भी यही था वो बेवफ़ा निकले

क्या बताऊँ कैसा ख़ुद को दर-ब-दर मैं ने किया उम्र-भर किस किस के हिस्से का सफ़र मैं ने किया

दिल की बिगड़ी हुई आदत से ये उम्मीद न थी भूल जाएगा ये इक दिन तिरा याद आना भी

एक मंज़र पे ठहरने नहीं देती फ़ितरत उम्र भर आँख की क़िस्मत में सफ़र लगता है

चाहे जितना भी बिगड़ जाए ज़माने का चलन झूट से हारते देखा नहीं सच्चाई को

VIEW ALL

Read Next Story