शराब की गंध कैसे जाएगी

ज्यादातर लोग शराब का सेवन करते हैं, ऐसे में ये सवाल मन में आता है कि मुंह की गंध कैसे जाएगी.

Zee Rajasthan Web Team
Aug 13, 2023

मिंट का इस्तेमाल

शराब पीने के बाद मुंह की गंध हटाने के लिए लोग मिंट खाना पसंद करते हैं.

मिंट का ज्यादादेर तक असर नहीं

मिंट खाने से ज्यादा देर तक शराब की गंध मुंह से नहीं जाती है.

शराब की गंध दूर करने के उपाय

मिंट की वजह से पूरी तरह से गंध नहीं जा पाती है. ऐसे में आपको कुछ टिप्स देते हैं.

शराब पीने के बाद नहा लें

शराब पीने के बाद मुमकिन हो तो नहा लेना चाहिए,शराब की दुर्गंध पसीने से लेकर हमारे सांसों तक से आती है.

बॉडी स्प्रे का करें इस्तेमाल

बॉडी स्प्रे का इस्तेमाल भी शराब पीने का बाद मददगार साबित हो सकता है.

टूथपेस्ट करेगा मदद

टूथपेस्ट से ब्रश करना भी शराब की गंध मिटाने में असरकारक हो सकता है.

माउथवॉश से कुल्ला

इसके अलावा माउथवॉश से कुल्ला करने से भी गंध के असर को कम किया जा सकता है.

प्याज, लहसुन से बनी चीजों का सेवन

प्याज, लहसुन से बनी चीजों का सेवन कर के भी गंध को कम किया जा सकता है.

पीनट बटर मददगार

गार्लिक ब्रेड, पीनट बटर या सिनेमन स्टिक का सेवन भी मददगार साबित हो सकते हैं.

शराब का सेवन हानिकारक

हालांकि शराब का सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक होता है.

शराब के सेवन से बचें

इसी वजह से शराब का सेवन करने से बचना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story