करें सांपों की खेती, कमाए करोड़ों

Sneha Aggarwal
Jul 25, 2023

चीन

दुनिया में चीन एक ऐसी जगह है, जहां पर सांपों की खेती होती है.

30 लाख से ज्यादा

चीन के जिसकियाओ गांव में करीब 170 परिवार एक साल में 30 लाख से ज्यादा सांपों की खेती करते हैं.

जहरीले सांप

बाहर देशों की मीडिया में यह खबर सुर्खियों में बना हुआ है. यहां के लोग किंग कोबरा, रैटल स्नैक, वाइपर स्नैक जैसे जहरीले सांपों की खेती करते हैं.

कॉकरोच और मच्छर

इसके अलावा इस गांव में कॉकरोच और मच्छर भी बड़े पैमाने पर पैदा किए जाते हैं.

इलाज

चीन में हजारों वर्षों से परंपरागत चिकित्सा को बढ़ावा दिया जाता है. यहां पर सांप की मदद से कई बीमारियों का इलाज किया जाता है.

खेती

इस गांव में लंबे वक्त से सांपों की खेती की जा रही है. यहां हर तरह के सांप मिलते हैं.

नाग-नागिन

इनमें नाग-नागिन भी शामिल हैं, जिनको लकड़ी या शीशे के छोटे-छोटे डब्बों में रखा जाता है.

जड़ी- बूटियां

सांप से कई तरह की जड़ी- बूटियां बनाई जाती हैं. इससे बहुत सारी बीमारियों का इलाज होता है.

त्वचा की बीमारियां

सांप के कई तरह की त्वचा की बीमारियों का इलाज होता है. इसके अलावा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज भी किया जाता है.

चीजें

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, कुछ सांपों का खाल से बैग, जूते आदि चीजें बनाई जाती हैं.

पेड़

इस तरह की खेती वियतनाम में भी की जाती है. यहां पेड़ की डालियों पर सांप निपटे नजर आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story