राजस्थान में हरियाली तीज के मौके पर1 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
Harshul Mehra
Aug 07, 2024
वृक्षारोपण
हरियाली तीज पर प्रदेशवासी वृक्षारोपण में योगदान करते हैं तो इस बात की मॉनिटरिंग ऑनलाइन की जाएगी.
हरियालो राजस्थान APP
हरियालो राजस्थान APP के जरिए वृक्ष प्रेमियों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे.
मदन दिलावर
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि सभी जिलों के लिए इसको लेकर जिला प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं.
WhatsApp
हालांकि इस APP को टेलीग्राम या WhatsApp लिंक के माध्यम से डाउनलोड किया जा रहा है.
जियोटैगिंग
सभी को पौधों की फोटो पौधे लगाने के बाद जियोटैगिंग के साथ ऐप पर अपलोड करनी होगी.
'हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम' अभियान
बता दें कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत राजस्थान में 'हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत सभी सरकारी कार्यलयों में आज पेड़ लगाए जाएंगे.
प्ले स्टोर या APP स्टोर से नहीं होगी एप डाउनलोड
इस APP को प्ले स्टोर या APP स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है.
टेलीग्राम
बता दें कि चूंकि हरियालो राजस्थान APP टेलीग्राम के माध्यम से और WhatsApp के जरिए लोगों तक पहुंचा है और ये एप प्ले स्टोर या APP स्टोर पर सीधे मौजूद नहीं है इसलिए...
हरियालो राजस्थान APP में बग!
इस APP को डाउनलोड करने में लोगों को मुश्किल आ रही है. साथ ही कुछ जगहों में इस APP में एरर और बग (एरर) भी देखे जा रहे हैं.