ये हैं राजस्थान के 8 सबसे अमीर लोग

Anish Shekhar
Sep 30, 2023

1. लक्ष्मी निवास मित्तल

लक्ष्मी निवास मित्तल का जन्म चूरू के सादुलपुर में हुआ था. वो ArcelorMittal के चेयरमैन हैं. इनकी कुल संपत्ति लगभग 1.33 लाख करोड़ रुपये है.

2. आनंद पीरामल

Piramal Group के कार्यकारी निदेशक आनंद पिरामल हैं. वो मुकेश अंबानी के दामाद भी हैं. इनका जन्म बगड़ में हुआ. इनकी कुल संपत्ति लगभग 450 करोड़ रुपये है.

3.राधाकिशन दमानी

राधाकिशन दमानी सुपर मार्केट डी-मार्ट कंपनी के संस्थापक है. बीकानेर के एक मारवाड़ी परिवार में जन्मे दमानी की नेटवर्थ 1,620 crores USD है.

4. कुमार मंगलम बिड़ला

इनका जन्म राजस्थान राज्य के एक मारवाड़ी व्यवसायी बिड़ला परिवार में हुआ था. कुल दौलत 11,100,000,000 अमेरिकी डॉलर है.

5. हरि सिंह रंका

भीलवाड़ा में जन्मे हरि सिंह रंका देश के अग्रणी उद्योगपतियों में से एक हैं. Modern Group के फ़ॉउंडर और चेयरमैन हैं. इनकी संपत्ति भी अरबों रुपये में है.

6. संजीव गोयनका

संजीव गोयनका RP-Sanjiv Goenka Group के चेयरमैन हैं.ये IPL की नई टीम Lucknow Super Giants के मालिक भी हैं. इनकी कुल संपत्ति लगभग 20 हज़ार करोड़ रुपये है.

7. जमनालाल बजाज

जमनालाल बजाज ने ही Bajaj Group की स्थापना की थी. आज बजाज ग्रुप का सालाना टर्नओवर लगभग 316 अरब रुपये है.

8. मोतीलाल ओसवाल

Motilal Oswal Financial Service Limited (MOFSL) के फ़ॉउंडर मोतीलाल ओसवाल हैं. इनकी कुल संपत्ति 2800 करोड़ रुपये है

9. पद्मनाभ सिंह

जयपुर राजघराने से ताल्लुक रखने वाले पद्मनाभ सिंह की लगभग 20 हज़ार करोड़ रुपये की संपत्ति है.

10. चंदा कोचर

चंदा कोचर ICICI बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. जोधपुर में जन्मी चंदा कोचर की कुल संपत्ति लगभग 24 करोड़ रुपये है.

VIEW ALL

Read Next Story