यम की दिशा

घर की दक्षिण दिश को यम की दिशा कहा जाता है. ऐसे में पितरों की तस्वीर को हमेशा उत्तर दिशा में रखें.

Pragati Awasthi
Sep 30, 2023

दक्षिण दिशा

पितरों का मुंह दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए. पितरों का अपमान होने पर कई कष्टों का सामना जीवन में करना पड़ता है.

दीपक

पितृपक्ष में घर में पितरों के स्थान पर जलाया गया दीपक पितरों को प्रसन्न कर सकता है.

दीपक जलाने का नियम

जैसे मां लक्ष्मी को घी का दीपक, शनिदेव को सरसों का दीपक और हनुमान जी को चमेली का दीपक जलाया जाता है, वैसे ही पितरों के लिए भी नियम है.

इस दिशा में जलाएं

पितृपक्ष में हमेशा दक्षिण दिशा में दीपक जलाना चाहिए, ऐसा करने पर पितरों को शांति मिलती है.

ईशान कोण हमेशा चमचमाएं

पितृपक्ष में हमेशा घर के ईशान कोण की सफाई रखें और घी का दीपक जलाएं.

देवी देवता भी होंगे खुश

पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से पितृ पक्ष में पितर प्रसन्न होते हैं. पीपल के पेड़ में देवी देवताओं का निवास होता है.

किचन में दीपक

पितृपक्ष में किचन में पानी की जगह पर दीपक जलाना चाहिए ये बहुत शुभ माना जाता है.

मां लक्ष्मी भी खुश

पितृपक्ष में किए गये ये उपाय मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी दिलाते हैं

VIEW ALL

Read Next Story